सामान्य कमजोरी-
बहुत से युवा साथियों का मैसेज आता है सर जी मर्दाना कमजोरी का इलाज बताओ मेरी शादी होने वाली है, शादी से पहले लोगों को अपनी मर्दाना कमजोरी का कैसे पता चलता है मेरी समझ मे नही आता, खैर ऐसे लोगों को में यही कहुँगा- ब्रह्मचर्य का पालन करो नही तो दुनिया की कोई भी दवा या डा. आपका कल्याण नही कर पायेगा । जो युवा साथी सामान्य कमजोरी को यौन रोग समझ कर परेशान है वे निम्न योग का प्रयोग करें-
विधारा,अश्वगंधा और सतावर इन तीनो की बराबर मात्रा ले कर अच्छे से चूर्ण बना ले और इन सभी के बराबर मिश्री मिला कर रख ले। दो से तीन माशा तक दूध या पानी से खाये।यह चूर्ण स्वनदोष,प्रमेह नाशक है और साथ मे शरीर को भी शक्तिशाली और पुष्टक बनाता है।